*12 जनवरी 2026 को होगी सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसलिंग*
*शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर विभागीय मंत्री ने की समीक्षा बैठक*
प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों शिक्षा व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के दृष्टिगत आज विद्यालयी शिक्षा विभाग की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक ली। जिसमें विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक सहित निदेशक प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा एवं सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक व माध्यमिक ने प्रतिभाग किया।
बैठक में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक बेसिक की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाकर आगामी 12 जनवरी 2026 को सभी जनपदों की एक साथ काउंसलिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
इसके अलावा बैठक में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने, चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की शीघ्र नियुक्ति करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





