ऊर्जा क्षेत्र के तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्यरत संविदा कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसको लेकर विद्युत संविदा कर्मी एकता मंच के संयोजक विनोद कवि का कहना है कि हाई कोर्ट के नियमितीकरण के आदेश आने के बावजूद सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया
और अब नियमितीकरण नियमावली 2024 बनाने जा रही है, अपनी मांगों को रखते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नियमावली में ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में कार्य संविदा कर्मीयों जिन्हें 10 वर्ष से पूर्ण हो चुका है को नियमितीकरण का लाभ देने के प्रावधान रखें, अन्यथा हमें उग्र आंदोलन करने का बाध्य होना पड़ेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें