चमोली में छेड़खानी के आरोपी अतिथि शिक्षक का अनुबंध समाप्त, बालक के साथ शोषण का भी आरोप
अभिभावकों की ओर से दर्ज शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से प्रकरण में अनुशासनात्मक कार्रवाई कर आरोपी अतिथि शिक्षक का अनुबंध रद्द कर उन्हें सेवा से हटा दिया है।
चमोली के एक इंटर कॉलेज में छात्रा से छेड़खानी के मामले में आरोपी अतिथि शिक्षक युनुस अंसारी का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। दशोली विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में राजनीति विज्ञान के अतिथि प्रवक्ता युनूस अंसारी पर 12वीं की एक छात्रा से छेड़खानी और सातवीं कक्षा के बालक के साथ शोषण का आरोप लगा है।
अभिभावकों की ओर से दर्ज शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से प्रकरण में अनुशासनात्मक कार्रवाई कर आरोपी अतिथि शिक्षक का अनुबंध रद्द कर उन्हें सेवा से हटा दिया है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शिक्षक वर्ष 2015 में नियुक्त हुआ था। हाल ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विद्यालयी स्तर पर विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावक संघ की बैठक बुलाई गई। जिसके आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उच्चस्तर पर की गई।
राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में अनुशासनहीनता, छेड़छखानी या बच्चों की सुरक्षा से जुड़े अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल स्तर पर निगरानी एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
-डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा मंत्री

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





