लगातार धमाके….भयभीत लोग… हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर प्रतिबंध के बाद भी किया जा रहा विस्फोट
मारवाड़ी बाईपास पर विस्फोट का प्रयोग किया जा रहा है और प्रशासन इसे नजरअंदाज कर रहा है। विस्फोटों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने हेलंग-मारवाड़ी बाईपास निर्माण के दौरान विस्फोट करने का आरोप लगाया। कहा कि हेलंग मारवाड़ी बाईपास क्षेत्र में प्रतिबंध के बाद भी विस्फोट किए जा रहे हैं। संघर्ष समिति ने प्रशासन से मामले में कार्रवाई करते हुए कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग उठाई। उन्होंने इसके सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी शेयर किए गए हैं जिसमें निर्माणाधीन सड़क पर विस्फोट होते दिख रहे हैं।
संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती का कहना है कि वे पिछले दो सालों से शिकायत कर रहे हैं कि मारवाड़ी बाईपास पर विस्फोट का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन प्रशासन उनकी बात को नजरअंदाज करता रहा है। अब उनके पास वहां के वीडियो हैं जिसमें विस्फोटों का प्रयोग किया जा रहा है।
बताया कि क्षेत्र में विस्फोटों पर प्रतिबंध के बावजूद कार्यदायी संस्था यहां लगातार धमाके कर रही है। ज्योतिर्मठ पहले ही संवेदनशील बना हुआ है। बार-बार यहां पहाड़ी गिरने की घटनाएं हो रही हैं, उसके बावजूद धड़ल्ले से विस्फोट किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से बाईपास निर्माण कार्य बंद कराने और कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की। वहीं एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ का कहना है कि मामले को दिखवाया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें