शासन में फेरबदल का सिलसिला जारी रखते हुए तीन आईएएस अधिकारियों को भारी व हल्का किया गया।
पहले से ही आबकारी विभाग जैसे भारी भरकम विभाग को संभाल रहे हरिचंद्र सेमवाल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है।
संयुक्त सचिव राजेन्द्र पत्याल की ओर से जारी आदेश में आइटीडीए की निदेशक आईएएस निकिता खंडेलवाल से हटाकर आईएएस गौरव कुमार को नया निदेशक बनाया गया है।
बीते महीने राज्य सरकार के आईटी सर्वर में आई गड़बड़ी से कई विभागों की वेबसाइट बन्द होने से कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
यह साइबर अटैक अभी भी प्रदेश के आईटी विभाग को प्रभावित करता रहता है।
उधर, शराब की दुकानों को हटाने व आवंटन को लेकर आईएएस सेमवाल व आईएएस सविन बंसल का पत्र युद्ध भी सत्ता जे गलियारे में चर्चा का विषय बना था। इसके अलावा मार्च अंतिम सप्ताह में जिला आबकारी अधिकारी व चमोली के डीएम के बीच शराब की दुकानों के आवंटन को लेकर जंग छिड़ गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
