उपभोक्ताओं को फिर लगेगा महंगी बिजली का झटका, दरें बढ़वाने नियामक आयोग पहुंचा यूपीसीएल
प्रदेश के उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगी बिजली का झटका लगेगा। नियामक आयोग ने अगर यूपीसीएल की सुनी तो बिजली 5.82 प्रतिशत महंगी हो जाएगी।
प्रदेश के 27 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लग सकता है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में टैरिफ आदेश की समीक्षा की मांग करते हुए याचिका दायर की है, जिस पर अब जनसुनवाई होगी।
यूपीसीएल ने इस साल 11 अप्रैल को जारी हुए टैरिफ आदेश की समीक्षा की मांग की है। इसके तहत बिजली दरों में 5.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थीं। नियामक आयोग ने यूपीसीएल की मांग पर कैंची चलाई थी। अब यूपीसीएल ने खर्चों के मिलान के बाद उपभोक्ताओं से 674.77 करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूलने की मांग की है।
यह रकम पिछले खर्च और आने वाले खर्चों पर आधारित है। यूपीसीएल की इस मांग से बिजली की दरों में 5.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी। मांग की गई है कि एक अप्रैल 2025 से ये दरें लागू की जाएं।
किस मद में कितना बजट मांगा
खर्च का नाम 2023-24 2025-26 कुल
पावर खरीद खर्च 74.86 74.86 149.72
अवमूल्यन 22.95 20.27 43.22
लोन पर ब्याज 42.45 37.49 79.93
इक्विटी पर रिटर्न 35.06 30.97 66.03
वर्किंग कैपिटल पर ब्याज 129.09 129.09 258.18
मरम्मत व रखरखाव खर्च 82.27 82.27 164.54
कार्यशील पूंजी पर ब्याज 3.07 7.77 10.84
कुल अतिरिक्त एआरआर 232.62 382.72 615.34
लेवी और अन्य खर्च 59.43 59.43 615.34
पांच अगस्त को जनसुनवाई, सुझाव एक अगस्त तक भेजें
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के सचिव नीरज सती के मुताबिक, यूपीसीएल की रिव्यू पिटीशन पर प्रदेशभर से एक अगस्त तक सुझाव भेजे जा सकते हैं। ये सुझाव सचिव, उत्तराखंड इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन, विद्युत नियामक भवन, आईएसबीटी के पास, माजरा, देहरादून-248171 या ईमेल [email protected] पर भेज सकते हैं। इस याचिका पर पांच अगस्त को सुबह 11:30 बजे आयोग कार्यालय में जनसुनवाई होगी, जिसमें कोई भी उपभोक्ता अपनी राय रख सकता है। याचिका नियामक आयोग वेबसाइट, कार्यालय, यूपीसीएल मुख्यालय, गढ़वाल जोन कार्यालय, कुमाऊं जोन कार्यालय में देखी जा सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
