निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन उत्तराखंड कांग्रेस की मुश्किल और बढ़ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी टिकट बंटवारे से नाराज नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता मथुरा का जोशी ने कहा कि नगर निगम पिथौरागढ़ में मेयर पद के लिए
उनके द्वारा अपनी पत्नी रुक्मणी जोशी के दावेदारी प्रस्तुत की गई थी… जिसको लेकर वह लंबे समय से तैयारी भी कर रहे थे … लेकिन अंतिम समय में पार्टी की तरफ से टिकट अंजू लूंठी को दिया गया है जिससे वह नाराज है… क्योंकि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को उनके ईमानदारी का फल नहीं मिल रहा है।
मथुरा दत्त जोशी ने साफ कहा कि पार्टी से उन्होंने कभी कोई टिकट नहीं माँगा ना विधायक के लायक समझा और ना ही अब मेयर का टिकट माँगा तो इसपर भी धोखा दे दिया गया जोशी ने साफ कहा कि उनके दिल में टीस रहेगी उनके अनुसार 16 साल की उम्र से जिस पार्टी के लिए काम किया उनके अनुसार मैंने निवेदन किया था मेयर के लिए अगर नहीं देना था तो मना कर देते कह देते काम कीजिए पार्टी के लिए कहा टिकट काट दिया कहा मैंने ना अपनी तबियत देखी ना कुछ देखा लेकिन मुझे कभी भी पार्टी ने चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया कहा मैंने क्या हरीश रावत का बिगाड़ा क्या प्रीतम सिंह का बिगाड़ा क्या पार्टी का बिगाड़ा
कहा कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ता की पूछ नहीं हैं खनन माफिया की व्यभाचारियों की पूछ हैं उन्हें टिकट भी दिया जाएगा उन्हें ही पिथौरागढ़ का नेतृत्व सौपा जाएगा
मथुरा दत्त जोशी ने सीधे तौर पर कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए बहुत काम कर लिया अब मैं पार्टी के लिए काम नहीं करूंगा पदों से भी इस्तीफा देने की बात मथुरा दत्त जोशी ने कहीं कहां एक-दो दिनों में मैं भविष्य में क्या कदम उठाऊंगा वह तय करूंगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें