कांग्रेस पार्टी ने आज देहरादून के रेंजर्स कॉलेज ग्राउंड में संविधान बचाओ रैली का आयोजन कर 2027 का बिगुल फूंक दिया। इस रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित प्रदेशभर से आए हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया
और केंद्र सरकार पर संविधान के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। यह रैली कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसमें संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध की मांग उठाई जा रही है। रैली में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और संविधान में बदलाव करके सत्ता को केंद्रित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, आज दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और किसानों के अधिकारों पर हमला हो रहा है, यह संविधान पर हमला है
करन माहरा ने केंद्र सरकार पर संविधानिक संस्थाओं में दखलअंदाजी, ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग और दलित-आदिवासी अधिकारों पर हमले का आरोप लगाया , साथ ही महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध खनन, भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
हरीश रावत ने कहा कि मोदी संविधान में बदलाव करके बाबा भीमराव अंबेडकर की जगह अपनी फोटो लगाना चाहते हैं, हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले 6 महीने में गांव-गांव जाकर कांग्रेस का झंडा लगाना है।
सचिन पायलट ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की विचारधारा संविधान के विरुद्ध है, संविधान सबको बराबर अधिकार देता है और लोग भारत में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, सरकार केंद्रीय एजेंसी का लगातार दुरुपयोग कर रही है, अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले गांधी परिवार को झूठे केसों में फसाया जा रहा है, उत्तराखंड सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, खनन का मामला हो या महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध का,सरकार की कोई जवाबदेही नहीं है। 2027 के चुनाव में उत्तराखंड की जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी और कांग्रेस यहां प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
