कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, हरीश-हरक समेत मैदान में उतरेंगे 40 नेता
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी है। हरीश रावत और यशपाल आर्य समेत कई नाम शामिल हैं।
नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं के साथ विधायकों, पूर्व मंत्री और पदाधिकारियों को प्रचार में उतारा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
इसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल समेत पार्टी के सभी विधायक, वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। नगर निगम, पालिका व पंचायतों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है।
इसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक काजी निजामुद्दीन, हरक सिंह रावत, प्रकाश जोशी, विधायक भुवन कापड़ी, शूरवीर सिंह सजवाण, विधायक मदन बिष्ट, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, विधायक हरीश धामी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा शामिल हैं।
इसके अलावा पूर्व मंत्री नवप्रभात, सुरेंद्र सिंह नेगी, हीरा सिंह बिष्ट, विधायक तिलक राज बेहड़, विक्रम सिंह नेगी, ममता राकेश, मनोज तिवारी, आदेश सिंह चौहान, फुरकान अहमद, गोपाल सिंह राणा, खुशाल सिंह अधिकारी, रवि बहादुर, वीरेंद्र जाती, अनुपमा रावत, सुमित हृदयेश, लखपत सिंह बुटोला, विरेंद्र रावत, भगीरथ भट्ट, सतीश नैनवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला को स्टार प्रचारक बनाया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें