कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के बयान के बाद उत्तराखंड में घमासान मचा हुआ है। प्रदेश में भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस ने प्लान बनाया है। कांग्रेस मंगलवार को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। कैबिनेट मंत्री की कांग्रेस पार्टी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने तीखा विरोध जताया।कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि भाजपा पर सत्ता का अहंकार सिर चढ़ कर बोल रहा है।
उनके लगातार दिए जा रहे बयान स्तरहीन हैं। यही वजह है, जो उनके संगठन ने उनके इन निचले स्तर के बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इन बयानों से वो अपनी ही पार्टी की किरकिरी करा रहे हैं।
अपने संस्कारों और स्तर का परिचय दे रहे हैं। कहा कि कैबिनेट मंत्री ने खुद को सैनिक बताया। उन्हें ये भी बताना चाहिए कि उनका भारतीय सेना में कार्यकाल इतना छोटा क्यों रहा। कांग्रेस ने उनकी सेना के सेवाकाल की अवधि पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए बार बार इस तरह के विवादास्पद बयान दिए जा रहे हैं। इसके विरोध में मंगलवार को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें