.गैरसैंण में सांकेतिक विधानसभा सत्र आयोजित करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष*
– उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में न आयोजित करने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सांकेतिक तौर पर विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों के साथ गैरसैंण में विधानसभा का सत्र आयोजित करवाएंगे।
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कई राजनीतिक दलों के नेता 27 फरवरी को गैरसैंण में विधानसभा का सत्र आयोजित करेंगे, जिसमे कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो कोई मंत्री बनेगा। वहां पर विभिन्न मुद्दों को लेकर सवाल जवाब भी किए जाएंगे। कुल मिलाकर सांकेतिक तौर पर होने वाला यह आयोजन अपने आप में सबसे अलग होगा क्योंकि पहली बार इस तरह से आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
