कांग्रेस पार्टी ने मतदाता सूचियों में हेरफेर व वोट चोरी मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी कार्यक्रम के तहत आज देहरादून में प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रायपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत डोभाल चौक से राज्य निर्वाचन आयोग तक मशाल जुलूस निकाला गया।
पूर्व निर्धारिक कार्यक्रम के तहत आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद बंटू के नेतृत्व में डोभाल चौक पर एकत्र हुए तथा रिंग रोड़ स्थित निर्वाचन कार्यालय तक मशाल जुलूस निकालते हुए चुनाव आयोग को जगाने का काम किया।
इस अवसर पर जिलापंचायत उपाध्यक्ष देहरादून अभिषेक सिंह तानु ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी मतदाता सूचियों में हेरफेर के मुद्दे को संसद में गम्भीरता से उठाया है। श्री राहुल गांधी द्वारा 7 अगस्त 2025 को पत्रकार वार्ता के माध्यम से वोट चोरी का पर्दाफस करते हुए कर्नाटक प्रदेश के एक विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से मतदाता सूची में हुई भारी अनियमितताओं को उजागर कर दिया है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी द्वारा किये गये खुलासे से स्पष्ट हो गया है कि चुनाव आयोग की नाक के नीचे बडे पैमाने पर वोटों की चोरी व प्रत्येक चुनावों में धांधली की जा रही है।
विनीद भट्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों को कमजोर करने में चुनाव आयोग और भाजपा की खुलेआम मिलीभगत से वोट चोरी के मामले को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ’’वोट चोर, गद्दी छोड’’ अभियान में पार्टी नेतृत्व के कंधे से कंधा मिलाकर पूरे प्रदेश में भाजपा की पोल खोलने का काम करेगा जिसकी शुरूआत इस मशाल जुलूस से की जा रही है।
मशाल जुलूस में पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट जी पूर्व, महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा जी, वीरेंद्र पोखरियाल जी, सूरत सिंह नेगी जी, प्रवीण त्यागी जी, नगर निगम पार्षद रोबिन त्यागी, सरिता बिष्ट जी, कबिता नेग, प्रतिमा शर्मा जी, रितेश छेत्री जी, जीवन सिंह नेगी जी, विनीत डोभाल जी, सोनू हसन, अंशुल रावत, एन०एस० यू०आई० जिला अध्यक्ष हिमांशु रावत जी डी०ए०वी० छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल जी, शुभम चौहान जी, तेजस्वी राणा जी, अर्पित राठी, बकुल मखीजा, विदित डोभाल, उत्कर्ष जैन , नितिन नेगी, मंथन भाटिया, सौरभ सेमवाल, स्वयं रावत, दक्ष रावत, सौरभ पोखरियाल, अनुभव थापा, पारस चौहान, देवाशीष बजरंगी, आशीष रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
