कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने सौंपी रिपोर्ट, अब जल्द होगी जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा
कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त सभी 28 पर्यवेक्षकों ने अपने जिलों में पार्टी के सभी जिला, ब्लाक व महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से जिलाध्यक्षों के बारे में फीडबैक लिया।
पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट का परीक्षण कर जल्द ही कांग्रेस हाईकमान प्रदेश के 28 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्षों के नामों की घोषणा करेगी। संगठन सृजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी जिलों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल व प्रदेश प्रभारी सैलजा को सौंपी दी है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन व संगठन सृजन अभियान के प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त सभी 28 पर्यवेक्षकों ने अपने जिलों में पार्टी के सभी जिला, ब्लाक व महानगर कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से जिलाध्यक्षों के बारे में फीडबैक लिया।
सारस्वत ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रेरणा से हो रहे संगठन सृजन अभियान के बेहतर परिणाम आएंगे। संगठन में ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को पद व सम्मान मिलेगा। इसके साथ ही आने वाले 2027 के चुनाव के लिए संगठन को मजबूती मिलेगी। पार्टी हाईकमान पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र ही जिला व महानगर अध्यक्षों की घोषणा करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
