कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत बने दादा, अभिनेत्री अनुकृति गुसाईं ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अभिनेत्री अनुकृति गुसाईं ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत रविवार को दादा बन गए। उनकी पुत्रवधू और अभिनेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने अरिहंत अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जच्चा बच्चा ठीक हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पुत्रवधू और बच्चों का हाल जानने के लिए रविवार सुबह अस्पताल पहुंचे और बच्चों को आशीर्वाद दिया।
उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा कर अपनी खुशी का इजहार किया। यहां उन्होंने लिखा कि दोनों आशीर्वादों (ट्विन्स) का आगमन हुआ है। उन्होंने पुत्रवधू अनुकृति और पुत्र तुषित रावत को बधाई दी। सोशल मीडिया पर देर शाम तक लोग उन्हें बधाई देते रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





