कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है केंद्रीय स्तर पर तमाम विभागों के अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं कांग्रेस से आज की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के वैभव वालिया को पार्टी आलाकमान ने कम्युनिकेशन वार रूम का अध्यक्ष बनाया
देहरादून के वैभव वालिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी ।बनाए गए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस संचार विभाग के वार रूम के राष्ट्रीय अध्यक्ष। आगामी आम चुनाव के मध्य नजर दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय स्थित वार्ड रूम का अध्यक्ष बनाया गया है।
ज्ञातव्य है की वर्तमान में वैभव वाले संचार विभाग के राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं ,तथा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगातार राहुल गांधी जी के साथ कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक पदयात्रि रहे हैं वालिया
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रसार और प्रचार की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा चुके हैं वैभव वालिया।
संचार विभाग वार रूम के अध्यक्ष नियुक्त होने पर उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दी बधाई शुभकामनाएं। शुभकामनाएं देने वालों में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा, उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, राजनीतिक सलाहकार अमरजीत सिंह ,महेंद्र नेगी (महामंत्री प्रशिक्षण और संगठनात्मक ढांचा सुधार) शीश पाल सिंह बिष्ट इत्यादि शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें