नगर निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने देहरादून महानगर के समस्त कांग्रेस पार्षदों की एक बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए माहरा ने कहा कि निगम चुनावों के लिए कार्यकर्ता कोई कमी नहीं रखें। माहरा ने महानगर अध्यक्ष गोगी को निर्देश दिए कि संगठन स्तर पर जो भी आवश्यक तैयारी की जानी है तत्काल कर ली जाए। वार्डों में जिन समन्वयकों की नियुक्ति की गई है सभी लोग उनसे समन्वय बनाकर वार्ड समितियों को और अधिक सक्रिय करें। कांग्रेस ने लगातार जनहित के मुद्दों पर संघर्ष किया है। इसका प्रतिफल निगम चुनावों में तभी मिलेगा जब जनता के बीच भी जाकर निगम प्रशासन की नाकामियों को उजागर करते रहेंगे।
महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने पार्षदों और महानगर संगठन को परस्पर पूर्ण और सक्रिय सहयोग का आह्वान किया। महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी कहा कि महानगर कांग्रेस ने विगत वर्षों में लगातार जनहित के मामले जोरशोर से उठाए हैं। निगम चुनावों में इसका लाभ पार्टी को निश्चित रूप से मिलेगा। गोगी ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है। संगठन मजबूत रहेगा तो चुनाव लड़ना स्वतः ही सहज हो जाएगा। प्रभारी के निर्देश पर निगम क्षेत्र के प्रत्येक तीन वार्डों के लिए समन्वयकों की नियुक्ति भी की गई।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत जोशी, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, निवर्तमान पार्षद हरी प्रसाद भट्ट, रमेशकुमार मंगू, मोहन गुरग, उर्मिला थापा , अमित भंडारी ,आनंद त्यागी ,संगीता गुप्ता ,सुमित्रा ध्यानी, सचिन थापा , अर्जुन सोनकर, मुकेश सोनकर, महेंद्र रावत, हकुम सिंह घड़िया, अनुप कपूर, आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें