देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने आज देहरादून कोतवाली पहुंचकर ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व कर रही भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताकर उनका एवं देश की सेना का अपमान करने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए मुकदमा दर्ज करने की अपील की।
कोतवाली देहरादून प्रभारी को दिये गये शिकायती पत्र में लालचंद शर्मा के नेतृत्व में मिले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की नायिका और भारतीय सेना की जांवाज कर्नल श्रीमती सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानी आतंकवादियों की बहन बताकर न केवल उनकी वीरता व देशभक्ति का अपमान किया है अपितु पूरी भारतीय सेना व महिला शक्ति का भी अपमान किया है। विजय शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की नायिकाओं के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण तरीके से भद्दी टिप्पणी की गई जिसकी सर्वत्र निंदा की जानी चाहिए। विजय शाह की बयानबाजी से भारतीय सेना और महिला शक्ति की प्रतिष्ठा को धक्का लगा है तथा देशभक्त जनता तथा पूरी मात्र शक्ति आहत हैं।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के जिम्मेदार मंत्री विजय शाह द्वारा आपरेशन सिंदूर के जांबाजों के लिए ‘आतंकवादियों की बहन’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया जो कि पूरी तरह से अस्वीकार्य, असंवैधानिक और देशद्रोह है। वर्तमान समय में जहां एक ओर देश के जांबाज देश के दुष्मनों से वीरता पूर्वक लड़ रहे हैं तथा देश की जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं, ऐसे समय में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा सैनिकों के लिए अमर्यादित अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाना पूरी तरह से उनकी विक्षिप्त मानसिकता को दर्शाता है जिसके लिए उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए तथा उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा किया जाना चाहिए।
कंग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि मध्य प्रदेश सरकार के सेना व राष्ट्र विरोधी मंत्री विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह की सक्षम धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआइआर) दर्ज करने का अनुरोध करते हैं।
मुकदमा दर्ज करवाने वालों में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा, विरेन्द्र बिष्ट, अमित भंडारी, रमेश मंगू, मुकीम अहमद, सुनील बांगा, सुभाष धस्माना, जाहिद अंसारी, अनूप कपूर, राजेश मित्त, राजेन्द्र सिंह घई, शमशाद, परवीन बांगा, अर्जुन सोनकर आदि शामिल थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
