हरक सिंह मामले पर कांग्रेस की सफाई, सिख समाज से प्रदेश अध्यक्ष ने मांगी माफ़ी
हरादून में हरक सिंह रावत की सिख समाज को लेकर की गई टिप्पणी पर बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस ने स्पष्टीकरण देते हुए माहौल शांत करने की कोशिश की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सिख समुदाय ने इतिहास में सनातन धर्म की रक्षा के लिए जो बलिदान दिए हैं,
उनके प्रति पार्टी और उनके स्वयं के मन में गहरी श्रद्धा है। उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला ‘जुबान फिसलने’ का था और हरक सिंह ने भी तत्काल अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांग ली है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सार्वजनिक मंचों पर नेताओं से बेहद सोच-समझकर बयान देने की अपील की और सिख समाज से विनम्रतापूर्वक क्षमा याचना भी की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





