उत्तराखंड पंचायत चुनावों में कांग्रेस की लहर
गढ़वाल व कुमाऊं दोनों मंडलों में कांग्रेस को भारी बढ़त
देहरादून समेत आठ जिलों में कांग्रेस के जिला पंचायत बोर्ड बनेंगे
सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: उत्तराखंड में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की गिनती के नतीजे कांग्रेस की लहर और भाजपा की विदाई का संदेश दे रहे हैं यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने गिनती के बाद राज्य के विभिन्न जनपदों से आ रही सूचनाओं के आधार पर कही।
श्री धस्माना ने कहा कि राजधानी देहरादून में पार्ट के द्वारा अधिकृत किए गए १६ में से १२ उम्मीदवार अब तक चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व चकराता के विधायक श्री प्रीतम सिंह के सुपुत्र अभिषेक के अलावा देहरादून में अब तक घोषित परिणामों में बर्नाड वात्सिल से श्री अभिषेक सिंह पुत्र पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, मंगरोली से श्री वीरेंद्र सिंह, राएगी से श्री श्याम सिंह, बायला से श्री प्रवीण रावत, मोहना से श्री केशर सिंह, लाखामंडल से अमिता वर्मा, आरा से श्री दिवान सिंह तोमर, चंद्रोटी पुंडीर, एटनबाग से पिंकी रोहिला, केदारवाला से हेमलता आजाद, नवाबगढ़ से संजय किशोर, माजरी ग्रांट से सुखविंदर कौर ने जीत का परचम लहराया।
श्री धस्माना ने बताया कि अभी तक चमोली से प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक गोपेश्वर के पिलांग से विपिन फर्स्वाण, सिमली से विक्रम सिंह कठैत, देवड़खदौरा से जयप्रकाश पंवार, कोठली से साक्षी नेगी, मालसी से कामेश्वरि नेगी, चौंडा से कलावती देवी ने जीत हासिल कर ली है।
श्री धस्माना ने कहा कि टिहरी पौड़ी उत्तरकाशी से भी पार्टी काफी बढ़त बनाए हुए है और यही आलम कुमाऊं मंडल के जिलों का भी है।
श्री धस्माना ने दावा किया कि बारह में से आठ जनपदों में कांग्रेस पार्टी अपना जिला पंचायत बोर्ड बनाने में सफल होगी।
श्री धस्माना ने कहा कि क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत चुनावों में भी भाजपा के प्रत्याशियों को मुंह की खानी पड़ी है और बड़ी संख्या में छेत्र पंचायत प्रमुख गैर भाजपाई बनेंगे ।
सादर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
