*नवगठित जिला टीमों को बधाई, 27 की हैट्रिक में जुटें : भट्ट*
*सांगठनिक गतिविधियों के साथ, 27 में हैट्रिक की अहम कड़ी होंगी नवगठित टीमें : भाजपा*
देहरादून 7 सितंबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने सभी नवमनोनित जिला पदाधिकारी को बधाई देते हुए, सेवा पखवाड़े की तैयारियों में जुटने का आह्वाहन किया है। उन्होंने कहा, सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाली आप वही कोर टीम है, जिसे राज्य में कमल की हैट्रिक के मिशन 2027 को सफल बनाने में अहम भूमिका निभानी है।
उन्होंने अब तक घोषित 16 सांगठनिक जिलों के 273 पदाधिकारियों के नाम जारी शुभकामना संदेश में, सबको पार्टी और सरकार की सफलता में महत्वपूर्ण इकाई बताया। आप सब की योग्यता क्षमता कर्मठता और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए यह दायित्व दिया गया है। पार्टी नेतृत्व की अपेक्षा है कि समस्त कार्यकर्ताओं का सहयोग लेते हुए आप सभी संगठन की गतिविधियों को जनमानस के बीच ले जायेंगे। ताकि पार्टी के विचारों और नीतियों से अधिक से अधिक लोग राष्ट्र निर्माण में जुटें। हाल फिलहाल हमारा सबसे पहला लक्ष्य है, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में सफलतापूर्वक मनाना। इसमें हमारी कोशिश होनी चाहिए कि अधिक से अधिक लोग सेवा के कार्यक्रमों में सहभागी बने। वहीं जहां-जहां आपदा का प्रभाव है वहां इन कार्यक्रमों को हमे पीड़ितों की मदद और राहत का सबसे बड़ा आधार बनाना है। प्रदेश स्तर पर सेवा कार्यक्रमों की रचना तैयार हो चुकी है जिसे शीघ्र जिलों में कार्यशालाओं के माध्यम से आप सभी से शीघ्र साझा किया जाएगा।
उन्होंने कहा, इन सेवा के कार्यक्रमों में हमारा फोकस इस बात पर भी रहना चाहिए कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचे। विधानसभा और मंडल स्तर पर होने वाले स्वास्थ्य और बहुउद्देशीय शिविर में डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को हमे दिलाने के प्रयास करने हैं। केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व से मिले निर्देशों के आधार पर आप सबको सांगठनिक गतिविधियों को आगे बढ़ाना है।
वहीं अपने राजनैतिक संदेश में उन्होंने कहा, सरकार की उपलब्धियां के आधार पर जनता का विश्वास अर्जित करने में आप सभी की अहम भूमिका होने वाली है। यह हम सबके लिए बहुत खुशी और संतोष की बात है कि राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी और राज्य स्तर कर सीएम धामी जैसा नेतृत्व हमे मिला है। लिहाजा उनके काम के आधार पर जनता का विश्वास हमे आशीर्वाद के रूप में मिले, उसके लिए हमें धरातल पर मजबूती से कार्य करना है। हमे विश्वास है कि आप सब वही कोर टीम हैं, जिसकी क्षमता और कर्मठता के बलबूते हम देवभूमि में लगातार तीसरी बार, 2027 में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
