मंत्री आर्या पर टिप्पणी के खिलाफ एसएसपी को शिकायत, गोदियाल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
बीती चार और छह जनवरी को गोदियाल ने सोशल मीडिया व सार्वजनिक मंचों पर मंत्री आर्या के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसे लेकर एसएसपी से शिकायत की गई है।
मंत्री रेखा आर्या के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की टिप्पणी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। शिकायत पत्र सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा। एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि बीती चार और छह जनवरी को गोदियाल ने सोशल मीडिया व सार्वजनिक मंचों पर मंत्री आर्या के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। आरोप लगाया कि उन्होंने दलित महिला मंत्री की छवि खराब करने का सोची-समझी साजिश के तहत टिप्पणी की। उनके बयान को दलित विरोधी बताया। शिकायत में कहा गया है कि इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी असहनीय है, जिससे पूरे प्रदेश में दलित व आम जनमानस में रोष है।
शिकायत के साथ सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीन शॉट के साथ अन्य डिजिटल साक्ष्य संलग्न किए हैं। शिकायत की प्रति थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक को भी भेजी गई है। ये शिकायत गजराज सिंह भाकुनी, भुवन जोशी व अन्य कार्यकर्ताओं की ओर से संयुक्त तौर पर दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





