समिति का फैसला, बदरी-केदार के बाद अब गंगोत्री धाम परिसर में भी गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध
बदरी केदार मंदिर समिति के मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने के बाद गंगोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने इस संबंध में बैठक की।
गंगोत्री धाम मंदिर समिति की ओर से आगामी चारधाम यात्रा से धाम और गंगा मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश बंद करने का निर्णय लिया गया है। समिति के पदाधिकारियों के अनुसार सिख और बौद्ध धर्म के लोगों को मंदिर में आने की अनुमति होगी। लेकिन अन्य धर्म समुदाय के लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी। उनका कहना है कि इन लोगों की ओर से सनातन धर्म का सम्मान नहीं किया जाता है।
बदरी केदार मंदिर समिति के मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने के बाद गंगोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने इस संबंध में बैठक की। समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने कहा कि गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित लंबे समय से वहां पर गैर हिंदुओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे लेकिन अब एक मुहिम शुरू होने पर उनकी ओर से भी इसको समर्थन दिया गया है।
उन्होंंने कहा कि आगामी अप्रैल माह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री धाम में नियम लागू कर दिया जाएगा। उसके बाद किसी भी गैर हिंदू को धाम के आसपास प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसमें सिख और बौद्ध धर्म के लोग शामिल नहीं होंगे।
उनके मंदिर में आने पर किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी। क्योंकि यह लोग पहले सनातन धर्म का ही हिस्सा रहे हैं लेकिन मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोगों के लिए गंगोत्री धाम मंदिर में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। सेमवाल ने कहा कि सनातन धर्म का जो सम्मान नहीं कर सकता है। उसे मंदिर के आसपास प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





