सीएमओ ने की कार्रवाई; अस्पताल में प्रसव कराने से इनकार करने वाली डॉक्टर की सेवाएं समाप्त
एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया था। रात करीब 9:30 बजे ड्यूटी पर मौजूद डॉ. सलोनी पंथी ने डिलीवरी कराने से इनकार कर दिया जिसके कारण गर्भवती महिला दर्द से तड़पती रही।
हरिद्वार जिला महिला अस्पताल में लापरवाही बरतने के आरोप में एक महिला डॉक्टर की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने प्रमुख अधीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है।
यह मामला सोमवार रात का है जब ब्रह्मपुरी से एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया था। रात करीब 9:30 बजे ड्यूटी पर मौजूद डॉ. सलोनी पंथी ने डिलीवरी कराने से इनकार कर दिया जिसके कारण गर्भवती महिला दर्द से तड़पती रही। आरोप है कि डॉक्टर ने साथ आई आशा कार्यकर्ता के साथ भी अभद्रता की। बाद में आशा कार्यकर्ता की मदद से महिला ने बेड पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। डिलीवरी होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला को भर्ती कर लिया।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने 24 घंटे के भीतर प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी सिंह से जांच रिपोर्ट मांगी थी। जांच में महिला डॉक्टर दोषी पाई गईं जिसके बाद सीएमओ ने अनुबंध पर तैनात डॉ. सलोनी पंथी की सेवाएं खत्म कर दीं। सीएमओ ने कहा कि लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
