सीएम योगी का बड़ा ऐलान, यूपी पुलिस में 20 फीसदी ‘बेटियों’ की होगी भर्तीउत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर विवाद चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पुलिस भर्ती में 20 फीसदी ‘बेटियों’ की भर्ती होगी.
ये बात उन्होंने पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर हो रही परीक्षा का जिक्र करते हुए कही. सीएम ने ये भी कहा कि राज्य के हर जिले के युवाओं को इस नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा और ये प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी ने ये बातें शनिवार को अंबेडकर नगर कटेहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले में कही है.
इस मौके पर सीएम योगी ने इस बात पर ज्यादा जोर दिया कि राज्य में होने वाली पुलिस भर्ती में 20 फीसदी बेटियों की भी नियुक्ति होगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस में भर्ती होने वाली लड़कियां प्रदेश की सड़कों पर उतरकर शोहदों का सही इलाज करेंगी, जो लड़कियों और महिलाओं से अभद्रता और उनके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करते हैं.
अपराधियो को फिर बाबा की चेतावनी
सीएम योगी ने अपराधियों, माफिया और अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘वो समय गया जब प्रदेश में चाचा-भतीजा की गैंग वसूली करने निकलती थी. अब तो जो भी ऐसा करेगा उनकी संपत्ति जब्त करवा कर जरूरतमंद में बंटवा दी जाएगी’.
211 करोड़ का लोन बांटा गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोजगार एवं ऋण मेले में कुल 2,500 युवाओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया, जबकि 5,100 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और कुल 211 करोड़ रुपये के लोन का भी वितरण किया गया. इस मौके पर सीएम ने कहा, ‘ये देखकर अच्छा लग रहा है कि कभी अपराधिक और अराजक तत्वों समेत माफिया के लिए कुख्यात अंबेडकरनगर की छवि बदल चुकी है. यहां नए उद्योग आ रहे हैं, युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. आज हमारा अंबेडकरनगर किसी मायने में कम नहीं है’.
इन्वेस्टर समिट का भी किया जिक्र
योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्टर समिट का भी जिक्र किया, जिसका आयोजन फरवरी 2023 में किया गया था. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जो राज्य के 1.35 करोड़ युवाओं के रोजगार के अवसर की गारंटी है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि अंबेडकर नगर में भी इन्वेस्टर समिट के माध्यम से 6 हजार करोड़ के निवेश प्राप्त हुए हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें