तस्वीरों में देखें, योगी आदित्यनाथ का अपने पैतृक गांव में बिताए पल, मां के चरण स्पर्श कर हुए रवाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पैतृक गांव पंचूर से दो दिवसीय प्रवास के बाद रवानगी की तैयारी की। उन्होंने गाय को ग्रास खिलाकर दिन की शुरुआत की। हेलीकाप्टर के जरिये वह हरिद्वार के लिए रवाना होंगे।जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर से दो दिवसीय प्रवास के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव से रवाना हो गए। इससे पहले वह अपने कक्ष से सीधे निकले, आंगन में बैठी मां के पास पहुंचे।
आशीर्वाद लेने के बाद आगे बढ़ गए। बिथ्यानी हेलीपैड तक कार से रवाना हुए।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच साल बाद बीते मंगलवार को अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे थे। इससे पूर्व उन्होंने गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण कर यह कार्यक्रम को संबोधित किया था।गांव के अपने ही घर में सीएम योगी ने रात्रि प्रवास किया था। रोजमर्रा की तरह गुरुवार की सुबह 4:00 बजे वह उठ गए थे।
उन्होंने सुबह पहले काढा पिया। नित्य कर्म के बाद पूजा अर्चना की।उन्होंने घर की गौशाला में गाय को रोटी खिलाई। उसके बाद वह अपने भाई शैलेंद्र सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट, और बहनोई पूर्ण सिंह पयाल के साथ घर के खेत की तरफ चले गए। वहां खड़े होकर वह दूर तक खेतों को निहारते रहे। नास्ते में उन्होंने लौकी की सब्जी, सूखे चने, दलिया और रोटी खाई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
