सीएम योगी ने बदले मंत्रियों के प्रभार, बदलावों में दिखी लोकसभा चुनाव में आए परिणामों की झलक
चुनाव में अपेक्षित परिणाम न आने और विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रभारी मंत्रियों के जिलों में फेरबदल किया है। इसमें 75 में से 73 जिलों के मंत्रियों के प्रभार बदले गए हैं।
सिर्फ पीलीभीत और मिर्जापुर के प्रभार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीएम ने खुद के साथ दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को 25-25 जिलों की समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी मंत्रियों के प्रभार में हर चार महीने में रोटेशन के आधार पर बदलाव होगा। सीएम बृहस्पतिवार को अपने आवास पर मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे।
योगी ने सभी मंत्रियों को महीने में एक बार जरूर 24 घंटे प्रभार वाले जिलों में प्रवास करने और प्रत्येक महीने कोर कमेटी से चर्चा करके शासन में संबंधित विभाग व सीएम कार्यालय के सामने विस्तृत रिपोर्ट तैयार पेश करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव का परिणाम का आने के बाद से सरकार और संगठन में बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे। संगठन स्तर पर तो कोई खास कदम नहीं उठाए गए, पर सरकार ने पहली बार बड़ा फैसला करते हुए मंत्रियों के प्रभार में बदलाव करते हुए उन्हें जमीनी स्तर पर काम करने को कहा है। बदलाव में 18 में से 12 कैबिनेट मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभार वाले 14 में से 12 मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार दिया गया है। शेष मंत्रियों को एक-एक जिला मिला है। पीलीभीत के प्रभारी मंत्री बलदेव औलख और मिर्जापुर के नंद गोपाल नंदी ही प्रभारी रहेंगे। बैठक में दोनों डिप्टी सीएम के अलावा सभी मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल भी शामिल हुए।
सदस्यता अभियान में सहयोग करें मंत्री : भूपेंद्र
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंत्रियों से सभी जिलों में संगठन के पदाधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए पार्टी के सदस्यता अभियान में सहयोग देने की अपील की। संगठन मंत्री ने संगठन स्तर से उपचुनाव की तैयारियों के साथ ही बूथ स्तर पर संगठनात्मक क्रियाकलापों की जानकारी दी।
इनको खास जिम्मेदारी
सीएम ने कुछ प्रमुख मंत्रियों को खास जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। सुरेश खन्ना को लखनऊ के साथ अब वाराणसी का प्रभारी भी बनाया गया है। इस बार यहां पीएम के जीत का अंतर घटा था। स्वतंत्रदेव सिंह को प्रयागराज और गोरखपुर की जिम्मेदारी दी गई है। इस बदलाव को प्रयागराज में कुर्मी बहुल सीट फुलपुर के उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई करहल सीट पर उपचुनाव को देखते हुए अब वहां की जिम्मेदारी पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप को मैनपुरी के साथ शाहजहांपुर का प्रभारी बनाया गया है।
मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी
योगी ने उपचुनाव की तैयारियों के साथ ही प्रभारी मंत्रियो के जिलों में हुए अब तक के कामकाज की समीक्षा की। सीएम ने सभी मंत्रियों को संगठन के साथ बेहतर तालमेल बनाकर जमीन पर काम करने और सुशासन, संवाद व समन्वय का मंत्र दिया। उन्होंने सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। जिलों में प्रवास के दौरान प्रबुद्ध जन, धर्माचार्यों, प्रगतिशील किसानों, व्यापारिक संगठनों व अन्य सामाजिक नेताओं के समूहों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
जिलेवार ये मंत्री बने प्रभारी
मंत्री जिला
सूर्य प्रताप शाही अयोध्या, बहराइच
सुरेश खन्ना वाराणसी, लखनऊ
स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर, प्रयागराज
बेबी रानी मौर्य झांसी, हाथरस
लक्ष्मी नारायण चौधरी अलीगढ़, कासगंज
जयवीर सिंह आगरा, फर्रुखाबाद
धर्मपाल सिंह मेरठ, उन्नाव
नन्द गोपाल गुप्ता नंदी मिर्जापुर, बांदा
अनिल राजभर आजमगढ़, सिद्धार्थनगर
राकेश सचान रायबरेली, बलरामपुर
अरविंद कुमार शर्मा जौनपुर, भदोही
योगेंद्र उपाध्याय कानपुर नगर, फिरोजाबाद
आशीष पटेल बस्ती
संजय निषाद कानपुर देहात
ओम प्रकाश राजभर सुल्तानपुर
दारा सिंह चौहान गोण्डा
सुनील कुमार शर्मा सहारनपुर
अनिल कुमार मुरादाबाद
नितिन अग्रवाल लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती
कपिल देव अग्रवाल बिजनौर, हापुड़
रवीन्द्र जायसवाल सोनभद्र, गाजीपुर
संदीप सिंह मथुरा, एटा
गुलाब देवी बदांयू
गिरीश चंद्र यादव मऊ, अंबेडकरनगर
धर्मवीर प्रजापति इटावा, संभल
असीम अरुण गाजियाबाद, हरदोई
जे पी एस राठौर बरेली, रामपुर
दया शंकर सिंह प्रतापगढ़, देवरिया
नरेंद्र कश्यप शाहजहांपुर, मैनपुरी
दिनेश प्रताप सिंह कुशीनगर, कौशाम्बी
अरुण कुमार सक्सेना बुलंदशहर
दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ बलिया, महाराजगंज
मयंकेश्वर सिंह सीतापुर
दिनेश खटिक शामली
संजीव गौड़ चंदौली
बलदेव ओलख पीलीभीत
अजीत सिंह पाल फतेहपुर
जसवंत सैनी बागपत
रामकेश निषाद हमीरपुर
मनोहर लाल ‘मन्नु कोरी’ चित्रकूट
संजय गंगवार जालौन
बृजेश सिंह गौतमबुद्ध नगर
के पी मलिक अमरोहा
सुरेश शाही बाराबंकी
सोमेंद्र तोमर मुजफ्फरनगर
प्रतिभा शुक्ला औरेया
राकेश राठौर गुरु महोबा
रजनी तिवारी कन्नौज
सतीश शर्मा अमेठी
दानिश आजाद अंसारी ललितपुर
विजयलक्ष्मी गौतम संत कबीर नगर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें