ब्रेकिंग:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आईएसबीटी
ठंड के हालातो को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बांटे गरीबों को कंबल
गरीब बेसहारा लोगों को सीएम धामी ने कंबल वितरित किये
आईएसबीटी पर यात्रियों से भी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की मुलाकात
इसी के साथ आईएसबीटी बस स्टेशन का भी कर रहे हैं निरीक्षण
जल्द ही प्रशासन द्वारा अलाव की की जाएगी व्यवस्था – सीएम
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को दिया है निर्देश ठंड बढ़ाते हुए आलो की हर चौराहे पर की जाए चाक चोबंध व्यवस्था
पिछले तीन दिनों में प्रदेश के साथ-साथ देहरादून में भी ठंड का प्रकोप बड़ा है पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी के चलते मैदाने में ठंड और कोहरे की मार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गरीबों की सुनी और कंबल लेकर पहुंचे आईएसबीटी क्षेत्र में इस इलाके में कई जगहों पर बड़ी संख्या में बेसहारा बेघर लोग रहते हैं
*मुख्यमंत्री धामी ने किया आईएसबीटी का औचक निरीक्षण*
*जरूरतमंदों को किए कंबल वितरण, सभी ज़िलाधिकारियों को अलावा की व्यवस्था करने के निर्देश*
*प्रदेश के समस्त रैन बसेरों की व्यवस्था ठीक करने के भी दिये निर्देश*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार देर शाम आईएसबीटी समेत शहर के अन्य इलाक़ों का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आईएसबीटी और आसपास के इलाकों में सड़क पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी में मौजूद यात्रियों से बातचीत कर साफ़-सफ़ाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त जिलाधिकारी को निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है, इसके दृष्टिगत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों में संचालित रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
