सीएम हरीश रावत ने भाजपा के खिलाफ गोल्जयू दरबार में लगाई अर्जी ।गोलू देवता के दरबार में की पूजा अर्चना। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने दो दिवसीय दौरे पर चंपावत जिला मुख्यालय में है। मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत चंपावत के न्याय के देवता गोलज्यू देवता मंदिर में पहुंचे जहां उन्होंने गोलज्यू देवता की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की ।पूजा अर्चना के बाद उन्होंने न्याय के देवता गोलज्यू देव के दरबार में भाजपा के खिलाफ न्याय की अर्जी लगाई,इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखे हमले भी किए। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा भाजपा ने जो उनके खिलाफ महाझूठ बोले है। जिसके लिए उन्होंने आज चंपावत में न्याय के देवता गोलज्यू देव के मंदिर में प्रार्थना कर न्याय की अर्जी लगाई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा 2017 में भाजपा ने उनके खिलाफ झूठ बोला था कि हरीश रावत ने जुम्मे की छुट्टी की है ।2022 में हवा चलाई थी कि कांग्रेस आएगी तो प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोल दी जाएगी ।उन्होंने भाजपा के नेताओं से कहा वह दिखाएं कि वह आदेश कहा है कब जुम्मे की छुट्टी संस्थानों में हुई थी । आज प्रदेश में भाजपा ने झूठ बोलकर जनता को बरगलाया है ।जनता महंगाई ,बेरोजगारी , पानी तथा मूलभूत समस्याओ से जूझ रही है भाजपा ने पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार फैलाया हुआ है।और भाजपा जनता का ध्यान हटाने के लिए धर्म की राजनीति कर जनता को आपस में लड़ा रही है। भाजपा ने देश को बर्बाद कर दिया है। जनता के आशीर्वाद का भाजपा दुरुपयोग कर रही है भाजपा शासन में जनता परेशान है।उन्होंने कहा भाजपा ने उनके खिलाफ जो दो महाझूठ बोले है । अब गोलज्यू देव ही मामले में न्याय करेंगे। उन्होंने कहा जनता ने ही भाजपा को शीर्ष में पहुंचाया है और जनता ही भाजपा को पाताल में भी पहुंचाएगी ।उन्होंने कहा भाजपा वह चूहा है जिसे जनता रूपी संन्यासी ने वरदान देकर शेर बना दिया और अब भाजपा रूपी शेर जनता रूपी बाबा को ही खाने जा रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा अब वह घोड़ाखाल गोलज्यू देव मंदिर,आदि कैलाश व प्रदेश के सभी देवी देवताओं के पास न्याय की गुहार लगाएंगे। पूर्व सीएम ने पूजा अर्चना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो के साथ बैठक आयोजित की पूर्व सीएम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा की मनमानी के खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज उठाने की अपील की है। इस दौरान पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष पूरन सिंह कठायत,पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल, मनीष महर, अशोक वर्मा ,निर्मला गहतोड़ी , भुवन चौबे, लोकेश पांडे ,प्रदीप जोशी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाइट 1- हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
