सीएम ने उपलब्धियों की चर्चा कर आगामी लक्ष्यों में जुटने का किया आह्वाहन
विपक्षी नकारात्मकता का सामना कर, अग्रणी राज्य निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना है : धामी
विपक्षी विरोध के बावजूद हमें विकास आधारित राजनीति को ही आगे बढ़ाना है: भट्ट
देहरादून 31 दिसंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2025 की अंतिम संगठनात्मक बैठक में वर्तमान उपलब्धियों पर चर्चा कर आगामी लक्ष्यों में जुटने का आह्वाहन किया।

इस मौके पर सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हुए अनेक ऐतिहासिक कार्यों से देश में उत्तराखंड की प्रशंसा हो रही है। आगे हमें विपक्ष की नकारत्मक चुनौतियों का सामना करते हुए अग्रणी राज्य के विकल्परहित संकल्प को पूरा करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह साल भाजपा सरकार और संगठन की दृष्टि से अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा है। चाहे यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनना हो, 10 हजार एकड़ जमीन कब्जों से मुक्त, 27 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी रोजगार, राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन, रजत जयंती वर्ष को जनसहभागिता के साथ मनाना, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का अमल, निकाय पंचायत चुनावों मे हासिल एक तरफा जीत, शीतकालीन यात्रा में पीएम का मार्गदर्शन हो या मन की बात आदि कार्यक्रमों से राज्य की ब्रांडिंग जैसी उपलबद्धि प्रमुख हैं।
सीएम ने 2025 में सामने आई चुनौतियों का भी जिक्र करते हुए कहा कि अनेक आपदा का सामना राज्यवासियों के सहयोग और साहस से हमने किया है। धराली और रुद्रप्रयाग छेनागाड़ का सैलाब, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून समेत अधिकांश क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदा, केंद्र की सहायता और पीएम के मार्गदर्शन से तमाम आपदाओं का साहस से सामने करते हुए राज्य में विकास की रफ्तार कायम करने में हम सफल हुए हैं।
इस दौरान उन्होंने राजधानी में त्रिपुरा निवासी छात्र एंजेल चकमा की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि इस दुखद घटना का अफसोस है और तमाम आवश्यक कठोर कार्यवाही इसमें की गई है। लेकिन विपक्ष और दिल्ली में बैठे वामपंथी संगठनों द्वारा अन्य मुद्दों की तरह इस मुद्दे पर भी अनावश्यक झूठ और भ्रम फैलाया जा रहा है। हमें सच्चाई सामने लाकर इसका करारा जवाब देना चाहिए ताकि नस्लीय भेदभाव जैसे मुद्दे बताकर, समाज में विद्वेष की कोशिशें असफल हों। जबकि जनता को हम पर पूर्ण भरोसा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और पार्टी कभी कोई गलत काम नहीं कर सकती है। लिहाजा हम सबको नए साल में देवभूमि को अग्रणी राज्य बनाने के विकल्परहित संकल्प पूर्ति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ना है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा विचारधारा और सिद्धांत आधारित पार्टी है, उसका कोई भी कार्यकर्ता गलत काम करने का साहस नहीं कर सकता है। जनता हमारी सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों के साथ खड़ी है, जिस पर वह अपनी राय समय समय पर देती आई हैं। इसके उलट विपक्ष सिर्फ झूठ एवं भ्रम की राजनीति कर रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले का यह आखिरी वर्ष है जिसमें विकास और विरोध के बीच जारी द्वंद को हमें जनता के सामने लाना है। हमे समझना होगा कि हम विकास और जनकल्याण की राजनीति कर रहे हैं और विपक्ष भ्रम फैलाने, विकास की गति कम करने और जनता को हताश करने की राजनीति कर रहा है। एसआई का विरोध, ईवीएम का विरोध, CAA, ऑपरेशन सिंदूर, कृषि सुधार कानून, यूसीसी का विरोध, कड़े धर्मांतरण, नकल, अवैध कब्जों पर कार्रवाई का विरोध विपक्ष करता रहा है। विपक्ष विधानसभा में दिन में हंगामा और रात को सोने की राजनीति करते हैं, इन्हें जनता के मुद्दों की कोई चिंता नही है। जन जन के द्वार अभियान से हम जनता की सभी समस्याओं का समाधान करनें में सफल हो रहे हैं। नए वर्ष में हमें जनता तक पहुंचने की ऐसी कोशिशों को और अधिक तेज करना है।
बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से सरकार के कामों को जनता में प्रतिबिंबित करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र और राज्य की सरकार शानदार काम कर रही है, जिसकी स्वीकार्यता जनता में है। वावजूद उससे संतुष्ट न होकर हमें अपनी 2027 में जीत के आंकड़े को और अधिक बेहतर बनाने की दृष्टि से काम करना है। इसी तरह, जो भी समसामयिक मुद्दे आते हैं, उसको लेकर भी जनता के मध्य सही तथ्यों को स्थापित करने की जिम्मेदारी भी हम सभी कार्यकर्ताओं की है। सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों को लेकर, हमें संगठन के माध्यम से बूथ स्तर तक सक्रियता से काम करना है।
प्रदेश महामंत्री श्री कुंदन परिहार के संचालन में हुई इस बैठक में प्रदेश महामंत्री श्री तरुण बंसल श्रीमती दीप्ति रावत कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री वंशीधर भगत,अनिल नौटियाल, श्री फकीर राम टम्टा, श्री किशोर उपाध्याय, श्री बृजभूषण गैरोला, श्री शिव अरोड़ा, श्रीमती सविता कपूर आदि विधायक, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री जगमोहन रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी एवं निकायों एवं पंचायतों के अध्यक्ष भी शामिल हुए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





