– सेवादारों को सीएम धामी दिखाएंगे हरि झंडी
– आगामी 10 मई से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। अक्षय तृतीया के पर्व पर 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को विधि विधान के साथ खोले जाएंगे। मंदिर के कपाट जब खुलेंगे, उस दौरान हेलीकॉप्टर से आसमान से जगह-जगह पुष्प वर्षा भी की जाएगी। कपाट खुलने से पहले भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा, पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से अपने धाम के लिए प्रस्थान करेगी।
यह यात्रा गुप्तकाशी से फाटा गौरीकुंड होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी…. चार दिन की इस भव्य एवं दिव्य डोली यात्रा में देश-विदेश से हजारों की संख्या में बाबा के भक्त शामिल होते हैं। बाबा केदार की उत्सव डोली यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के भोजन आदि की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को ‘मुख्य सेवक का भंडारा कार्यक्रम’ का आयोजन करने वाले सेवादारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भंडारे को उखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड और केदारनाथ में आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें