प्रदेश में पेंशनधारकों को सीएम धामी की सौगात, इतने प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता
एक जुलाई 2025 से पेंशनरों को अब 55 प्रतिशत के स्थान पर 58 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जाएगी।
सातवें वेतनमान आयोग की सिफारिश पर पुनरीक्षित पेंशनधारकों को भी तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए। प्रदेश सरकार ने पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए उनके महंगाई राहत की दर बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
सचिव वित्त की ओर से जारी आदेश के अनुसार एक जुलाई 2025 से पेंशनरों को अब 55 प्रतिशत के स्थान पर 58 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जाएगी। यह आदेश उन पेंशनरों पर लागू होगा, जिनकी पेंशन सातवें वेतनमान आयोग की संस्तुतियों के क्रम में पुनरीक्षित की गई है।
यह राहत राज्य सरकार के स्थायी पेंशनभोगियों के साथ विद्यालयी एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के पात्र शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों पर भी लागू होगी, जिन्हें शासनिक पेंशनरों के समान पेंशन की स्वीकृति प्राप्त है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





