Dehradun – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है उत्तराखंड में कोविड-19 के दौर में होमगार्ड जवानों द्वारा दी गई सेवाओं के लिए 6-6 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में ग्रह विभाग द्वारा इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। पिछली सरकार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड के स्थापना दिवस के मौके पर यह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी लेकिन चुनाव की नजदीकी और आचार संहिता लागू होने के चलते इस पर अमल नहीं हो पाया था।
अब गृह विभाग द्वारा होमगार्ड जवानों को प्रोत्साहन राशि देने का शासनादेश जारी कर दिया है साथ ही प्रत्येक जवान के खाते में वह राशि जारी की जाएगी राज्य में कोविड-19 के दौर में सेवा देने वाले 5518 होमगार्ड को इसका लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
