मेले में सीएम धामी की घोषणा, गौचर हवाई पट्टी से जल्द शुरू होगी 18 सीटर हवाई सेवा
सीएम ने कहा कि गौचर में छोटे विमान शुरू करने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर योजना की जानकारी दी जा चुकी है। इससे रेल और हवाई नेटवर्क से जुड़ने के बाद यहां पर्यटन और तीर्थाटन की गतिविधियों में इजाफा होगा
गौचर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने गौचर क्षेत्र के लिए कई घोषणा कीं। सीएम ने गौचर हवाई पट्टी से पिथौरागढ़ की तर्ज पर 18-सीटर हवाई सेवा शुरू करने, क्षेत्र के चार प्रमुख स्थलों पर पार्किंग सुविधा विकसित करने, साकेत नगर-रघुनाथ मंदिर-चटवापीपल मार्ग निर्माण और गौचर में स्टेडियम निर्माण जल्द शुरू किए जाने की घोषणा की।
सीएम ने कहा कि गौचर में छोटे विमान शुरू करने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर योजना की जानकारी दी जा चुकी है। इससे रेल और हवाई नेटवर्क से जुड़ने के बाद यहां पर्यटन और तीर्थाटन की गतिविधियों में इजाफा होगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
शुक्रवार को गौचर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ किया। सीएम ने मेले की स्थापना, सांस्कृतिक विरासत और लोकल फॉर वोकल को बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही सरकार की केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे का जल्द काम शुरू होने की बात कही। सीएम ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालया के तहत स्थानीय उत्पादों को नई पहचान और मिशन स्टेट मिलट्स को नई उड़ान मिली है
सीएम ने राज्य में फिल्म शूटिंग, वेडिंग डेस्टिनेशन से लेकर पर्यटन, आयुष और सोलर पर सरकार की ओर से काम करने की बात भी कही। कहा कि गौचर, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी और नैनीसैनी हवाई अड्डे से विमानों के उड़ान का एक रोडमैप बनाया जा रहा है। सीएम ने मदरसा बोर्ड को समाप्त किए जाने की बात कही। सीएम ने कहा कि गौचर में स्टेडियम निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है शीघ्र ही इसका कार्य शुरू करवाया जाएगा।
इससे पूर्व हवाई पट्टी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया। कार्यक्रम को विधायक अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग के भरत चौधरी, नपा के अध्यक्ष संदीप नेगी ने संबोधित किया। जीजीआईसी की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी, जिपं अध्यक्ष दौलत सिंह, जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख दीपिका मैखुरी, नपा कर्णप्रयाग के अध्यक्ष गणेश शाह और राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





