*सीएम धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम*
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से कई स्थानों में लैंडस्लाइड से भारी नुक्सान हुआ है तो कई रास्ते बंद बड़े हैं। स कई ऐसे स्थान भी है जहां पर मकान जमींदोज हो गए वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह आधा कंट्रोल रूम देहरादून में पहुंचे जहां पर उन्होंने आला अधिकारियों से आदर्श संबंधित बातचीत की इसके साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर 2:30 बजे से जनपद हरिद्वार, पौड़ी (कोटद्वार ), ऊधम सिंह नगर, नैनीताल के अतिवृष्टि / आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई / स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
इससे पहले सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम जाकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति की समीक्षा भी की।
— उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है पूरे प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से अब तक सामान्य से 100 फीसदी से ज्यादा बारिश ने पहाड़ों से लेकर मैदाने तक कहर बरपाया हुआ है__ पहाड़ों में मूसलाधार बारिश के कारण हो रही लैंडस्लाइड में अब तक कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं तो वहीं मैदानों में कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति के कारण लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले 1 महीने में चौथी बार राज्य आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और वहां मौजूद सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं_____
– उत्तराखंड में पिछले डेढ़ महीने से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश के पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है अब तक सामान्य से करीब डेढ़ सौ फीसद ज्यादा बारिश पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड की गई है जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने अपना कहर बरपाया है देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और चमोली में मूसलाधार बारिश के कारण कई लोगों को एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया है जबकि गौरीकुंड में एक बार फिर लैंडस्लाइड होने से दो मासूम बच्चों की मौत की खबर है जबकि 1 बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है वही हल्द्वानी में भारी बारिश के कारण एक गांव में फंसे डेढ़ सौ लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है पौड़ी में भी बारिश के कारण भारी नुकसान की खबर है कोटद्वार में कुछ दिन पहले मूसलाधार बारिश के कारण मालन नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हुआ था तो वहीं देर रात हुई बारिश के कारण कोटद्वार में खोह नदी पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है___
यही नहीं कोटद्वार के साथ-साथ काशीपुर में एन एच 74 पर बना एक और पुल क्षतिग्रस्त हुआ है बारिश के कारण पूरे प्रदेश में 200 से ज्यादा सड़के अभी बंद है जिन्हें खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को एक बार फिर राज्य आपदा कंट्रोल रूम में निरीक्षण के लिए पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते अब तक के नुकसान और राहत बचाव कार्य पर अधिकारियों से जानकारी ली साथ ही मुख्यमंत्री ने चमोली पौड़ी नैनीताल के जिलाधिकारियों से भी फोन पर बातचीत की है और सभी अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए हैं___
— पूरे प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से अब तक रिकॉर्ड बारिश ने चारों तरफ तबाही मचा रखी है सरकार की तरफ से सभी जिलों में प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई है लेकिन खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में भी खलल डाल रहा है जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी टीमों को काफी परेशानी हो रही है बावजूद इसके ग्राउंड स्तर पर सभी टीमें अलर्ट मोड पर काम कर रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पल-पल की अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक बारिश से करीब 650 करोड़ से ज्यादा का नुकसान पूरे प्रदेश में हो चुका है जिसमें अभी और इजाफा होने की उम्मीद है सचिव रंजीत सिन्हा का कहा है कि
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें