केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सीएम धामी, कहा- देहरादून से शुरू करें अंतरराष्ट्रीय उड़ाने
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पंतनगर एयरपोर्ट की रनवे लंबाई को 1,372 मीटर से बढ़ाकर 3,000 मीटर किये जाने के लिये सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को कुल 524.78 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंंत्री किंजरापुर राममोहन नायडू से मुलाकात कर प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तारीकरण व नई उड़ाने शुरू करने के कई प्रस्ताव रखे। सीएम ने जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने और पिथौरागढ़ के नैनीसैनी से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह किया।
नई दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में सीएम धामी ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई को 1,372 मीटर से बढ़ाकर 3,000 मीटर करने के लिए प्रदेश सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (डीजीसीए) को 524.78 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी है। डीजीसीए की ओर से तैयार किए गए पंतनगर एयरपोर्ट के मास्टर प्लान शीघ्र काम शुरू किया जाए। इसके अलावा देहरादून एयरपोर्ट में रात्रि कालीन ऑपरेशन संचालन को मध्यरात्रि तक बढ़ाने का अनुरोध किया।
सीएम ने कहा, क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत पिथौरागढ़ से धारचूला और पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा शुरू करने से स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। नैनी सैनी एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन ऑपरेशन संचालन के लिए एयरपोर्ट के वॉच एक्सटेंशन को बढ़ाया जाए। इससे यात्री वायुयान सेवा का लाभ ले सकेंगे
मुख्यमंत्री ने देहरादून, पिथौरागढ़ और पंतनगर हवाई अड्डों पर हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड के स्टॉल खोले जाने का आग्रह किया। इससे प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा। देहरादून से हल्द्वानी, देहरादून से पंतनगर और देहरादून से नागपुर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की जाए। इसके अलावा चिन्यालीसौड़ व गौचर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर हवाई सेवा का संचालन शुरू किया जाए। इससे चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को भी लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
