सीएम धामी ने किया साफ, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में ही होगा विधानसभा का बजट सत्र
उत्तराखंड बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ही आहूत किया जाएगा।
उत्तराखंड का आगामी बजट सत्र 2026 ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीते वर्ष भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ई-नेवा के काम के चलते बजट सत्र देहरादून में कराया गया था। लेकिन इस बार बजट सत्र भराड़ीसैंण में ही होगा, इसके लिए पहले से तैयारी चल रही है।
कैबिनेट ने बजट सत्र पर निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया है। बुधवार को मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में होता है। पिछले साल भी बजट सत्र वहीं प्रस्तावित था लेकिन विधानसभा भवन में मरम्मत कार्य के चलते देहरादून में कराना पड़ा।
विधानसभा अध्यक्ष ने भी भराड़ीसैंण विधानसभा में सत्र न होने पाने पर स्थिति स्पष्ट की थी लेकिन इस बार सरकार की पहले से तैयारी है कि बजट सत्र भराड़ीसैंण विधानसभा में ही कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित उत्तराखंड के संकल्प को पूरा करने के लिए बजट कैसा होना चाहिए, इसके लिए सरकार की ओर से सभी वर्गों व हितधारकों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।
सरकार की ओर से जहां भी बजट सत्र कराने का निर्णय लिया जाता है उसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। गैरसैंण में बजट सत्र कराने की हमारी तैयारी पूरी है। वैसे भी बजट सत्र गैरसैंण में ही होता है।
-ऋतु खंडूड़ी भूषण, विधानसभा अध्यक्ष
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





