*हल्द्वानी नगर निगम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों से निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की स्थिति, सफाई व्यवस्था, और शिकायत निवारण प्रणाली के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के सुधारीकरण और मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाए।*
*निरीक्षण के दौरान नगर निगम शिकायती प्रकोष्ठ में तैनात कर्मचारियों से शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का शीघ्र और प्रभावी निस्तारण किया जाए ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।*
*सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नियमित रूप से सीवरेज, कचरा प्रबंधन और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।*
मुख्यमंत्री श्री धामी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम की आंतरिक मार्गों को हर हाल में 15 दिसम्बर तक गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा नगर निगम के अधूरे निर्माण कार्यों को भी जल्द से जल्द शुरू कर एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें