प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार काम करने वाले अधिकारियो क़ो प्रमोट करने में जुटे है ऐसा ही आज की IPS ट्रांसफर की लिस्ट क़ो देखकर भी लगता है जहाँ STF समेत तमाम विभागो में अपनी कार्य क्षमता क़ो साबित कर अजय सिंह ने सीएम और सरकार का भरोसा जीता है

वही सीएम पुष्कर ने भी UKSSSC नकल मामले में अजय सिंह के नेतृत्व में STF द्वारा की गई कार्यवाई से सीएम धामी संतुस्ट दिखे इसलिए सीएम ने अजय क़ो SSP हरिद्वार की जिम्मेदारी सौपी साफ है हरिद्वार जैसे जिले क़ो एक प्रमोटी IPS क़ो सौपा जाना बताता है की इस अधिकारी ने अपनी काबलियत साबित की है
वही सीएम ने पहली बार किसी PPS क़ो जिला सौपा है जी हाँ काबिल अधिकारी प्रमेन्द्र डोभाल क़ो सीएम धामी ने तमाम परिपाटियो से हटाकर चमोली जिले का प्रभारी SP चमोली बनाया गया है जिससे साफ लगता है अगर कोई अधिकारी काबिल है तो सीएम धामी उन्हें प्रमोट करने में जरा भी नहीं सोचेंगे बहरहाल सूत्र बताते है जल्द ही एक और बड़ी लिस्ट जारी हो सकती है जिसमे भी सीएम धामी सभी क़ो चौका देंगे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
