उत्तराखंड में CM धामी ने काटी ‘लैंड जिहाद’ की जड़, ‘हड़पी गई 5000 एकड़ भूमि मुक्त’
Uttarakhand CM पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में ‘लैंड जिहाद’ को लेकर सख्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक हड़पी गई 5000 एकड़ भूमि मुक्त कराई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार राज्य में ‘लैंड जिहाद’ को लेकर सख्त है। लगातार ‘लैंड जिहाद’ मामलों में कार्रवाई हो रही है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने अवैध रूप से अतिक्रमण की गई 5 हजार एकड़ जमीन को वापस दिलाकर ‘लैंड जिहाद’ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को चमोली के पीपलकोटी गए। यहां उन्होंने बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने उत्तराखंड में ‘लैंड जिहाद’ के जरिए हड़पी गई 5000 एकड़ भूमि मुक्त कराई। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘लैंड जिहाद’ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है
अब दंगा किया तो वसूली दंगाई से की जाएगी’
उन्होंने ये भी कहा कि कठोर दंगारोधी कानून और सख्त धर्मांतरण रोधी कानून के जरिए हमारी सरकार ने देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को निभाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगे रोकने के लिए दंगारोधी कानून बनाया गया है। देवभूमि के अंदर अब कोई भी दंगा करेगा उसकी वसूली उसी दंगारोधी से किया जाएगा।
धामी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला
जनसभा को संबोधित करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भ्रम और झूठ की राजनीति उत्तराखंड में नहीं चली है। देवभूमि की जनता ने लोकसभा चुनावों में भाजपा को पांचों सीटों पर विजयी बनाकर धर्म विरोधी कांग्रेसियों को सबक सिखाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता हिंदू विरोधी मानसिकता से ग्रसित हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें