मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद चम्पावत के अमोडी, बनबसा व देवीधुरा भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं के अन्तर्गत बनबसा नगर पंचायत के अंतर्गत अत्यन्त खराब मोटर मार्गों एवं नालियों के निर्माण कार्य तथा बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक 10 कि०मी० सड़कों का निर्माण कार्य के निर्देश लोक निर्माण विभाग को, जनपद चम्पावत के टनकपुर में निर्माणाधीन स्टेडियम का नाम स्वश्री कैलाश गहतोड़ी जी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव खेल विभाग को,
अमोड़ी-चम्पावत के अन्तर्गत बेलखेत क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा का कार्य तथा राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी की सुरक्षा बाढ़ सुरक्षा कार्य सिंचाई विभाग को तथा बेलखेत में झूला पुल का निर्माण कार्य एवं ग्राम पंचायत इधौरी में खटोली मोटर मार्ग का नाम शहीद स्व० श्री नबीन सिंह बिष्ट के नाम पर रखे जाने संबंधी कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जबकि देवीधुरा-चम्पावत के अन्तर्गत रीठा में रतिया नदी में बाढ सुरक्षा का निर्माण कार्य एवं एप्रोच रोड़ का निर्माण कार्य सिंचाई व लोक निर्माण विभाग द्वारा, मानसखण्ड कॉरीडोर के अंतर्गत बाराही मंदिर के छूटे हुये अवस्थापना कार्यों को सम्मिलित किये जाने हेतु धर्मस्व विभाग को, रीठा साहिब क्षेत्र में सरकारी बैंक की स्थापना का प्रस्ताव वित्त विभाग को संदर्भित किये जाने की सहमति मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें