सीएम धामी की घोषणा: रुद्रपुर में बनेगा मॉडल वृद्धाश्रम, तैयार होंगे 150 मास्टर ट्रेनर और केयर गिवर
बागेश्वर, चमोली व उत्तरकाशी जनपदों में राजकीय वृद्धाश्रम संचालित हैं जबकि देहरादून, अल्मोड़ा व चंपावत में नए भवन का निर्माण किया जा रहा है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के स्तंभ हैं, जिनका आशीर्वाद व अनुभव समाज के लिए मार्गदर्शक होता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में मॉडल वृद्धाश्रम का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा देखभाल के लिए 150 मास्टर ट्रेनर व केयर गिवर तैयार किए जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वृद्धाश्रम की व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। बागेश्वर, चमोली व उत्तरकाशी जनपदों में राजकीय वृद्धाश्रम संचालित हैं जबकि देहरादून, अल्मोड़ा व चंपावत में नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी व पिथौरागढ़ में भी वृद्धाश्रम बनाए जाएंगे। जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए इस इस वर्ष 150 मास्टर ट्रेनर और केयर गिवर तैयार करने का लक्ष्य है।
उन्होंने अटल वयो अभ्युदय योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, राष्ट्रीय वयोश्री योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना समेत अनेक कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, प्रदेश में छह लाख बुजुर्गों को पेंशन की राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है। इस साल 1300 वरिष्ठ नागरिकों की मोतियाबिंद की निशुल्क सर्जरी करने का लक्ष्य रखा है।
बुजुर्गों के लिए निशुल्क एंबुलेंस वैन को किया रवाना
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बुजुर्गों को सम्मानित कर वरिष्ठ नागरिक सम्मान संकल्प भी दिलाया। इसके अलावा एक पेड़ मां के नाम पर पौधरोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों की सेवा के लिए समर्पित निशुल्क एंबुलेंस वैन व वाकथन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
