उत्तराखंड में तीसरी बार क्लीन स्वीप करेगी भाजपा, एग्जिट पोल में भविष्यवाणी
आज लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं। चार एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत, 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है।
एग्जिट पोल के हिसाब से उत्तराखंड दोहराएगा परिणाम
एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्य
सीएनएन-न्यूज 18 5 0 0
टाइम्स नाउ 5 0 0
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य 5 0 0
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम आज के एग्जिट पोल का सम्मान करते हैं और यह सिद्ध हो गया है भाजपा 370 और एनडीए 400 पार का जो नारा जनता ने लगाया था वो सार्थक सिद्ध होगा। सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण की नीति को जनता का जनादेश प्राप्त हुए हैं। देश के पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार इस बार देश के अंदर बनने जा रही है। सारे भ्रष्टाचारी एक हो जाए, परिवारवाद एक हो जाए एक हो जाए, दुष्टिकरण एक हो जाए, कुर्सी के लिए ईमान धर्म एक हो जाए तो भी जनता ने अपनी मुहर देश के विकास के लिए लगाई है। चार तारीख को परिणाम आने वाले है तो जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ परिणाम है कि पुनः तीसरी बार इस देश के अंदर भाजपा की सरकार आने वाली है।
श्रीनगर गढ़वाल विधानसभा को छोड़ सभी सीटों पर मतदान घटा
पहाड़ की संसदीय सीटों पर जिनमें 30 फीसदी यानी 21 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 50 फीसदी से भी कम रहा है। अल्मोड़ा की सल्ट सीट पर प्रदेश में सबसे कम 32 फीसदी मतदान रहा, जबकि हरिद्वार ग्रामीण में सबसे अधिक 73.21 प्रतिशत मतदान रहा, लेकिन श्रीनगर गढ़वाल विधानसभा को छोड़कर प्रदेश की बाकी सभी सीटों पर मतदान प्रतिशत 2019 की तुलना में घटा है।
भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत की संभावना जता रहे
मतदान के बाद से ही राजनीतिक हलकों में जीत-हार को लेकर गुणा-भाग शुरू हो गया था। कम मतदान के बावजूद भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत की संभावना जता रहे हैं। जातिगत आंकड़ों, कैडर वोट के आधार पर लगाए जा रहे इन अनुमानों के बीच यह मतदान प्रतिशत में आई बड़ी गिरावट को लेकर चिंता भी उभरी है। हालांकि आज एग्जिट पोल काफी हद तक स्थिति स्पष्ट होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें