“स्वच्छता हर किसी का काम है” के संदेश के साथ वेस्ट वॉरियर्स संस्था एवं ओएनजीसी का स्वच्छता अभियान: एक समावेशी, प्रेरणादायक और जन-संवाद आधारित पहल
स्थान: देहरादून
देहरादून – वेस्ट वॉरियर्स संस्था एवं ओएनजीसी द्वारा 01 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा केवल एक स्वच्छता कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि यह एक जनांदोलन बनकर उभरा। वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहयोग से आयोजित इस अभियान ने स्वच्छता को केवल दायित्व नहीं, बल्कि सहभागिता, सम्मान और संवेदनशीलता से जोड़ते हुए व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की।
मुख्य उद्देश्य: स्वच्छता को जन-जन का कार्य बनाना और व्यवहार में स्थायी परिवर्तन लाना।
मुख्य गतिविधियाँ एवं उपलब्धियाँ:
1. 300 वाहन चालकों को स्टील बर्तनों का वितरण – सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्प के रूप में।
2. 51 नीम के पौधों का रोपण – पर्यावरण संवर्धन और भविष्य के लिए हरियाली।
3. सार्वजनिक सफाई अभियान – आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से कई स्थानों की सफाई।
4. 3 स्कूलों में वाटर प्योरीफायर की स्थापना – स्वच्छ जल के माध्यम से स्वास्थ्य संरक्षण।
5. 100 सेट ‘बर्तन बैंक’ की स्थापना – सामूहिक आयोजनों में प्लास्टिक रहित विकल्प सुनिश्चित करना।
6. 800 सफाई साथियों को प्राथमिक उपचार किट वितरण – उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा की दिशा में सराहनीय कदम।
7. 200 बच्चों के साथ पेंटिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता – भावी पीढ़ी में स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता।
8. सब्ज़ी मंडी में कपड़े के थैलों का वितरण – स्थानीय स्तर पर प्लास्टिक मुक्त बाजार की पहल।
9. पुराने कपड़ों के बदले दरी वितरण – पुनः उपयोग एवं अपसाइकलिंग को बढ़ावा।
10. पर्यावरण सखियों को सूखा राशन – प्लास्टिक कचरा संग्रहण में लगी महिलाओं का सम्मान।
11. प्रेम धाम वृद्धाश्रम में डाइपर वितरण – बुज़ुर्गों की गरिमा की रक्षा हेतु एक संवेदनशील प्रयास।
एक जन अभियान की मिसाल:
इस अभियान की खास बात इसकी समावेशिता रही – बच्चों, युवाओं, महिलाओं, सफाई साथियों, वृद्धजनों और स्वयंसेवकों ने मिलकर इसे एक सच्चा जनआंदोलन बनाया।
हर गतिविधि में सम्मान, सहयोग और समाधान की भावना नज़र आई।
प्रमुख वक्तव्यों की झलकियाँ:
वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहायक निदेशक श्री नवीन कुमार सडाना ने कहा:
> “यह पहली बार था जब स्वच्छता को इतने मानवीय, व्यावहारिक और समावेशी तरीके से लिया गया। यह पहल दर्शाती है कि अगर इच्छाशक्ति हो, तो स्वच्छता एक जनांदोलन बन सकती है।”
ओएनजीसी के श्री नीरज कुमार शर्मा ने कहा:
> “ओएनजीसी न केवल ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी पूर्ण निष्ठा से निभा रहा है। यह अभियान हमारी उस सामाजिक प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।”
समापन समारोह और सम्मान:
15 जुलाई को ओएनजीसी तेल भवन परिसर में अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर ओएनजीसी से श्री चंदन सुशील साजन एवं श्री अरुण सिंह उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा:
यह स्वच्छता अभियान इस बात का सशक्त उदाहरण है कि –
“सामूहिक प्रयास, जागरूकता और सही दिशा में उठाए गए छोटे कदम भी बड़े परिवर्तन ला सकते हैं।”
हर संस्था अपने स्तर पर ऐसा एक मॉडल अपनाकर समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य और सम्मान का संदेश प्रसारित कर सकती है. वेस्ट वॉरियर्स संस्था से स्वाति रतूड़ी, दिव्य शर्मा, एडिसन, नीरज भाटिया आदि उपस्थित रहे.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
