28 अक्तूबर से शुरू होंगी क्लासेस, 100 सीटों पर अब तक 78 छात्र ले चुके प्रवेश
एमबीबीएस के 100 सीटों वाले राजकीय मेडिकल काॅलेज हरिद्वार में 15 छात्रों को नेशनल काउंसलिंग के जरिए दाखिला दिया जाना है। जिसके सापेक्ष कॉलेज में आठ छात्र प्रवेश पा चुके हैं।
राजकीय मेडिकल काॅलेज हरिद्वार में आज से एमबीबीएस की कक्षाएं 28 अक्तूबर को सोमवार से शुरू हो जाएंगी। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। अब तक 78 छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश ले लिया है।
एमबीबीएस के 100 सीटों वाले राजकीय मेडिकल काॅलेज हरिद्वार में 15 छात्रों को नेशनल काउंसलिंग के जरिए दाखिला दिया जाना है। जिसके सापेक्ष कॉलेज में आठ छात्र प्रवेश पा चुके हैं। इसी तरह स्टेट काउंसलिंग के जरिए शेष 85 सीटों में से 70 पर छात्रों को प्रवेश मिल चुका है। कुल 78 छात्र कॉलेज में प्रवेश ले चुके हैं। अभी भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
कॉलेज में प्रवेश पा चुके छात्रों की कक्षाएं 28 अक्तूबर को सोमवार से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। क्लासरूम समेत पढ़ाई के लिए जरूरी व्यवस्था बना ली गई है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. रंगील सिंह रैना ने बताया कि सोमवार से कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए सभी तैयारी कर ली गई है। रिक्त सीटों पर छात्रों के प्रवेश लेने का सिलसिला जारी है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें