बॉबी पंवार सहित जेल में बंद अन्य लोगों की जमानत पर हुई सुनवाई।।
पुलिस द्वारा लगाई गई 307 धारा को हटाने पर भी कोर्ट में जबरदस्त बहस।।
दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय द्वारा हटाई 307 IPC धारा।।
इसके अलावा अन्य धाराओं पर जमानत देने को लेकर भी की गई मजबूत पैरवी।।
CJM न्यायालय ने बॉबी पंवार सहित 13 लोगों की जमानत को किया मंजूर।।
न्यायालय ने कुछ शर्तों के साथ बॉबी पंवार को दी जमानत।।
बेरोजगार संघ के आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज और पथराव के बाद हिरासत में लिए गए बॉबी पवार समेत सात लोगों को सशर्त जमानत मिल गई है ।। दरअसल बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन के दौरान पथराव और उपद्रव के आरोपी बॉबी पंवार समेत कई युवाओं को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था ,
देहरादून के सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट से बॉबी समेत अन्य की जमानत को लेकर सुनवाई हुई। जमानत पर अभियोजन और बचाव पक्ष में जोरदार बहस हुई, जिसके बाद पथराव और उपद्रव के आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है।बॉबी पंवार के अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल का कहना है कि इस मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें