चौक हादसा…नया-नया बना था ट्रक ड्राइवर, लाइसेंस भी नहीं था, तीन की गई जान
हादसे में घायल दिल्ली रोहणी सेक्टर निवासी जतिन (23) की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। जतिन घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जतिन शहर में योगा क्लासेस चलाता था।
नटराज चौक के समीप हुए हादसे में घायल दिल्ली के तीसरे व्यक्ति की मौत हो गई। इस तरह मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक कुछ समय से ही ट्रक चला रहा था। इससे पहले वह ट्रक में हेल्पर का कार्य करता था। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
हादसे में घायल दिल्ली रोहणी सेक्टर निवासी जतिन (23) की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। जतिन घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जतिन शहर में योगा क्लासेस चलाता था। बताया जा रहा है कि वह घटना स्थल के समीप एक रिजाॅर्ट में अपने दोस्त से मिलने आया था। एम्स चौकी प्रभारी विनेश ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
रविवार रात को नटराज चौक (इंद्रमणि बडोनी चौक) के समीप एक बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन वाहनों को रौंद दिया था। यहां वेडिंग प्वाइंट में एक विवाह समारोह था। जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहन पार्क किए गए थे। बेकाबू ट्रक की चपेट में यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार सहित दो अन्य लोग आए थे।
दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया था। आरोपी चालक विजय कुमार निवासी ग्राम रुमसी अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग को पुलिस ने सोमवार सुबह ढालवाला पुल के समीप ट्रक पार्किंग स्थल से गिरफ्तार किया।
आरोपी चालक पुलिस को अपना लाइसेंस नहीं दिखा पाया। बताया जा रहा है कि चालक के पास लाइसेंस नहीं है। आरोपी कुछ समय पहले ही चालक बना था। पहले वह ट्रक में हेल्पर का काम करता था। चालक ने पुलिस को दुर्घटना का कारण ट्रक का प्रेशर न बनना और ब्रेक न लगना बताया है।
वहीं प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि हादसे में मृतक यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के भाई विनोद पंवार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब की पुष्टि के लिए चालक के यूरिन और ब्लड का सैंपल लिया गया है। जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें