चिपलघाट-नोठा-थलीसैंण मार्ग भारी बोल्डर से बाधित, जेसीबी से हटाना भी मुश्किल, कई गांवों का संपर्क कटा
पहाड़ी से भारी बोल्डर आने से चिपलघाट-नोठा-थलीसैंण मोटर मार्ग बंद हो गया। मौके पर जेसीबी भी पहुंची है, लेकिन बोल्डर इतना बड़ा है कि इसे हटाना भी मुश्किल है।
पौड़ी जनपद के विकासखंड पाबौ के अंतर्गत आने वाला चिपलघाट-नोठा-थलीसैंण मोटर मार्ग भारी बोल्डर गिरने के कारण पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। स्थानीय निवासी अरुण पंत ने बताया कि यह घटना सुबह के समय हुई, जब अचानक एक बड़ा बोल्डर सड़क पर आ गिरा, जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के बंद हो जाने से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मुख्य बाजार से कट गया है।
मार्ग बाधित होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन मौके पर भेजी गई है, लेकिन बोल्डर इतना विशाल है कि उसे जेसीबी से हटाना संभव नहीं हो पा रहा है।
गौरतलब है कि 31 जुलाई को पाबौ और थलीसैंण ब्लॉकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है। कई मतदान कार्मिकों को इसी मार्ग से होकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचना था। मगर अब रास्ता बंद होने के कारण उन्हें लंबा रास्ता तय कर पहुंचना होगा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मार्ग को जल्द से जल्द खुलवाया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
