मुख्यमंत्री पहुंचे हल्द्वानी, कार्यकर्ताओं की सुनी बात, अधिकारियों की हुई शिकायत
हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सर्किट हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पौधारोपण कार्यक्रम किया और उसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से संवाद किया, इस दौरान कई पार्टी पदाधिकारी ने समस्याओं सहित अधिकारियों के खिलाफ सीएम से शिकायत की। किसी कार्यकर्ता ने बिजली के बिल की आवाज उठाई, तो किसी कार्यकर्ता ने अधिकारियों की पोल खोली, वहीं कई कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर जिले के अधिकारियों को लापरवाह बताया। तो वहीं अवैध शराब और नशे का मामला भी उठाया गया।
वही मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पिछले दिनों जो अतिवृष्टि हुई है उससे रुद्रप्रयाग, टिहरी और देहरादून सहित अन्य जिलों में काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल राज्य सरकार केंद्र सरकार की मदद से पूरी तरह से आपदा राहत कार्यों में जुटी हुई है। चार धाम यात्रा मार्ग में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है, और राहत कैंप चलकर उनके लिए खाना, दवाइयां तथा अन्य जरूरी सामान को मुहाय्या कराया जा रहा है। जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा। सरकार पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं और लगातार वह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें