देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फुल एक्शन मोड में राजधानी के कलेक्ट्रेट स्थित रिकॉर्ड रूम से रिकॉर्ड गायब होने व मिलीभगत की शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेड करते हुए अफसरों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं आपको बताते चलें जिलाधिकारी दून सोनिका मीणा की पहल पर बनाई गई जांच कमेटी ने रिकॉर्ड रूम में रिकॉर्ड से छेड़छाड़ और दस्तावेजों में मिलीभगत की शिकायत को पुष्ट माना था
जिसके आधार पर कल ही डीएम के निर्देशों पर मुकदमा दर्ज हुआ था आज कलेक्ट्रेट पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं की रिकॉर्ड रूम की स्थिति ठीक की जाए सीसीटीवी दुरुस्त किए जाएं किसी भी हालत में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश ना होने पाए। रेड के दौरान मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट स्थित रिकॉर्ड रूम की सभी व्यवस्था खुद ही देखते नजर आए और कुछ फाइल को उठाकर भी देखा कि आखिर इन फाइलों को रखने का तरीका क्या है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें