मुख्यमंत्री धामी का बड़ा बयान, कहा राज्य को अराजकता की ओर धकेलने की हो रही साजिश
– कुछ समय पहले उत्तराखंड में पेपर लीक मामला सुरकियों में रहा वहीं इसपर प्रदेश में राजनीति भी कही हद तक हुई विपक्ष ने गलत तरीके से प्रदेश के युवाओं को बरगलाने का काम किया और अराजक तत्वों ने जमकर उत्तराखंड का माहौल खराब करने का प्रयास किया इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत उत्तराखंड को अराजकता की ओर धकेलने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में अनेक जनकल्याणकारी और विकासपरक योजनाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन कुछ तत्व इन योजनाओं में अनावश्यक विघ्न डालकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा और राज्य प्रगति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ता रहेगा सीएम का सीधा संदेश है कि प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी चाहे वह कोई भी हो

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
